इदिरा आवास का भुगतान करने के एवज में मांगा था 10 हजार
बरकट्ठा (हजारीबाग)। एसीबी हजारीबाग की टीम लगातार क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चला रखी है। जिसका अच्छा परिणाम सामने नजर आ रहा है।एसीबी की टीम ने एक अक्टूबर को दोपहर 12 बजे बरकट्ठा के पंचायत सेवक उदित नारायण बर्मन को 5 हजार रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है। चुगलगामों गांव निवासी अजय कुमार चौधरी से इंदिरा आवास की अग्रिम भुगतान के लिए घूस ले रहा था। बताया गया कि पंचायत सेवक ने 10 हजार रुपए घूस मांगे थे ।जिसमें 5 हजार रुपए मैं तय हुआ था। तय समय के अनुसार अपने किराए के आवास पर लाभुक को पैसा लेकर बुलाया और जैसे ही घुस का रकम पकड़ा। पूर्व से घात लगाए एसीबी टीम ने उसे धर दबोचा। पैसा पकड़ने के बाद जब पानी में उसके हाथ डलवाए गए तो पानी का रंग पिंक होते हीं उसे गिरफ्त में ले लिया गया। बताया गया कि पंचायत सेवक उदीप नारायण वर्मन बरकट्ठा अंचल के गैंडा चुगलगामों और बड़कनगागो पंचायत के प्रभार में है। शिकायतकर्ता ने कहा है कि उसे लंबे समय से पंचायत सेवक दौड़ा रहा था। बगैर पैसा लिए भुगतान करने से इंकार कर दिया।अंत में इसकी शिकायत एसीबी में की। एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में उसे गिरफ्तार किया। टीम का नेतृत्व एसीबी डीएसपी विजय शंकर कर रहे थे। उनके साथ एसीबी के इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर और सशस्त्र बल शामिल थे। वर्ष 2021 में एसीबी की यह सातवीं उपलब्धि है। जबकि पिछले एक सप्ताह के भीतर हजारीबाग जिले में इनकी दूसरी उपलब्धि है। इसके पूर्व एसीबी की टीम ने हजारीबाग जिला डाटा मैनेजर एनएचएम को ₹4000 घूस लेते हुए गिरफ्तार किया था। पंचायत सेवक को गिरफ्तार करते हीं एसीबी की टीम उसे हजारीबाग मुख्यालय ले आई है जहां विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।