Breaking News

मुखिया और वार्ड सदस्य ने की भुरकुंडा नलकारी छठ घाट और श्मशानघाट की सफाई

भुरकुंडा (रामगढ़) । भुरकुंडा पंचायत के मुखिया सुभाष दास उर्फ काला बाबू और वार्ड सदस्य विजय कुमार ने शुक्रवार को स्वयं श्रमदान कर नलकारी नदी स्थित छठ घाट और श्मशानघाट की साफ सफाई की। इस दौरान उन्होंने छठ घाट को साफ किया। साथ ही श्मशान में पसरी चीजों और बरसात में बहकर आई घासफूस और झाड़ियों को हटाया।

मुखिया ने सीसीएल प्रबंधन से आग्रह किया है कि श्मशान में चिता जलाने के लिए गाड़े गये पोल पानी के तेज बहाव से गिर गये है। जिससे दाह संस्कार के लिए पहुंच रहे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। श्मशान में चिता जलाने की जगह पर ठोस निर्माण की जरूरत है। वहीं मुखिया सुभाष दास ने कहा कि श्मशान में कचरा पसरे होने की शिकायत मिल रही थी। जिसपर आज हमने खुद श्रमदान कर पहल किया। वहीं वार्ड सदस्य विजय कुमार ने कहा कि लोगों को स्वच्छता के प्रति गंभीर होना होगा। किसी एक की लापरवाही अन्य लोगों की परेशानी बन सकती है। कूड़ा और कचरे का सही रूप से निबटारा होना चाहिए। साफ सफाई की आदत से लोग कई गंभीर बिमारियों से भी बचेंगे।