रामगढ़: बृहस्पतिवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्रीनिवास ओझा की सेवानिवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, राज्य सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी संजय गर्ग एवं वैज्ञानिक एफ शिवानी कोड़ा सहित जिला प्रशासन रामगढ़ के अन्य अधिकारियों ने श्री श्रीनिवास ओझा को पुष्पगुच्छ देकर तथा शॉल ओढ़ाकर उनके जीवन के नए पड़ाव के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस दौरान उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने श्रीनिवास ओझा को सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन की शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। उप विकास आयुक्त ने कहा कि श्रीनिवास ओझा ने रामगढ़ जिला में ना सिर्फ अपने कार्यों से बल्कि अपने स्वभाव से भी अपनी पहचान बनाई है जिसके लिए रामगढ़ जिला हमेशा उन्हें याद रखेगा।इसके साथ ही उप विकास आयुक्त ने उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद भी अपने आप को व्यस्त रखते हुए कार्यों से जुड़े रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम के दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्रीनिवास ओझा ने कहा कि उन्होंने 1992 में गुमला जिले से अपना कार्यकाल शुरू किया था और तब से लेकर अब तक उन्होंने उन्हें दिए गए कार्यों को पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक निष्पादित करने की पूरी कोशिश की है। इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन रामगढ़ के सभी अधिकारियों को उनका सहयोग करने के लिए धन्यवाद कहा।
कार्यक्रम के दौरान कोषागार पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा, वर्तमान डीआईओ श्री वीरेंद्र प्रसाद, मैनेजर आईटी वेदांत कुमार सहित अन्य ने भी श्रीनिवास ओझा के साथ अपने कार्यकाल के दौरान बिताए गए पलों को याद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन जिला अवर निबंधक सुभाष दत्ता एवं धन्यवाद ज्ञापन डीएमएफटी टीम लीड जाहिद अख्तर शेख ने किया।
कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारियों, कर्मियों, एनआईसी से अशोक कुमार, रंजीत प्रसाद गुप्ता, रोशनलाल महतो, सज्जाद आलम, शिवा प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।