शिविर में ऑन स्पॉट 55 लोगों का लर्निंग लाइसेंस किया गया जारी
मेदिनीनगर । पलामू के प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी के निर्देश के आलोक में गुरुवार को परिवहन कार्यालय के प्रधान सहायक आशुतोष कुमार पांडे के नेतृत्व में हुसैनाबाद अनुमंडल कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने को लेकर विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 105 लोगों ने लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन जमा किया।डॉक्यूमेंट की जांच एवं लर्निंग टेस्ट के पश्चात 55 लोगों को ऑन स्पॉट लर्निंग लाइसेंस जारी किया गया।प्रधान सहायक श्री पांडे ने बताया कि लर्निंग लाइसेंस देने के पूर्व सभी आवेदनों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया गया। इसके बाद सभी का डिजिटल फोटो व हस्ताक्षर लिया गया।मौके पर परिवहन कार्यालय के लल्लन,पप्पू व अन्य उपस्थित थे।