Breaking News

एनएसयूआई ने रामगढ़ कॉलेज में इंटर विज्ञान के नामांकन को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा

रामगढ़एनएसयूआई रामगढ़ जिला कमेटी के द्वारा रामगढ़ कॉलेज महाविद्यालय प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा जिसकी अगुवाई रामगढ़ जिला अध्यक्ष संकेत सुमन जिला संयोजक इमरान अंसारी जिला उपाध्यक्ष वजाहत उल्लाह जिला सचिव मुजस्सम अख्तर के द्वारा किया गया। इंटर विज्ञान की पढ़ाई जारी रखने की बात कही और कहा रामगढ़ जिले में एकमात्र सरकारी कॉलेज है जिसका लाभ छात्र छात्राओ के द्वारा शिक्षा के रूप में प्राप्त किया जाता है । जिसको बाधित करना कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्र विरोधी नीति है पूर्व में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र विधायक श्रीमती ममता देवी को इस विषय से अवगत कराया गया एवं उन्हें बताया गया यह छात्र की एक अहम जरूरत है। इंटर विज्ञान की पढ़ाई रोकने से छात्रों को मजबूरन बाहर जाकर अध्यापन करना पड़ेगा। एक आम छात्र आर्थिक रूप से संपन्न नहीं है। विज्ञान की पढ़ाई इंटर में ना होने से स्नातक विज्ञान के लिए चेन ब्रेक की स्थिति उत्पन्न होगी एवं महाविद्यालय में अगर शिक्षकों की कमी है तो प्रबंधन घंटी आधारित शिक्षकों की व्यवस्था कर सकता है किसी भी कमी को पूरा कर सकता है। इस परिवेश में गांव से गिने चुने ही छात्र विज्ञान की ओर रुचि रख आगे पढ़ाई की निर्णय लेते हैं परंतु यह सेवा समाप्त कर देने से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का काम किया जा रहा है एवं महाविद्यालयों की कमियों के कारण से छात्र के भविष्य में बाधा डालने का काम किया जा रहा है। जैसे कि पूरे रामगढ़ जिले में रामगढ़ महाविद्यालय जिले का एकमात्र सरकारी महाविद्यालय है जहां कम से कम खर्च में क्षेत्र के छात्र पढ़ाई करते हैं एवं छात्रवृत्ति प्राप्त कर बेहतर शिक्षा की राह चुनते है । प्रत्येक वर्ष दो हजार से ज्यादा छात्र उक्त महाविद्यालय में इंटर के विभिन्न संकायो में नामांकन लेते हैं किसी भी प्रकार से यदि इंटर विज्ञान की पढ़ाई बंद होती है तो यह निश्चित रूप से क्षेत्र के छात्रों के लिए अभिशाप होगा यह जिला चौथा सर्वाधिक साक्षर जिला रहा है परंतु निजी एजेंसी के सर्वे से पता चलता है कि हमारे जिले में हर 10 में से 6 छात्र कॉलेज के अभाव में पढ़ाई छोड़ने के लिए बाध्य हो रहे है ऐसे समय में उक्त विषय की पढ़ाई होने से जिले के गरीब किसान मजदूर आदि के लिए पढ़ाई करना असंभव हो जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में रामगढ़ जिला के सूरज कुमार आदिल हुसैन मोहन सिंह मनोज कुमार सनी अहमद आदि अनेक छात्र उपस्थिति हुए।