Breaking News

आदिवासी छात्र संघ ने शिक्षक नियुक्ति को लेकर रामगढ़ कॉलेज में की बैठक

रामगढ़आदिवासी छात्र संघ ने गुरुवार को रामगढ़ कॉलेज में बैठक की जिसमें वर्ष 2018 के दौरान इंटर प्रभाग में बिना आरक्षण नीति के शिक्षक नियुक्ति करने का विरोध जताया गया कहा गया कि महाविद्यालय के प्राचार्य विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति और रजिस्ट्रार को आवेदन देकर शिक्षक नियुक्ति रद्द करने की मांग की थी। लेकिन इस ओर कोई पहल नहीं की गई है। बैठक में लिया गया कि प्राचार्य से मिलकर आरक्षण नीति के तहत पुनः नए सिरे से नियुक्ति करने की मांग की जाएगी। मांग पर पहल नहीं होने पर आदिवासी छात्र संघ कॉलेज में धरना देगा। विश्वविद्यालय के खिलाफ थी जोरदार आंदोलन किया जाएगा मौके पर विभावी प्रवक्ता सुनील करमाली, संयोजक रमेश लाजवाब, पूर्व संयोजक शशि करमाली, अमृत महली, भास्कर करमाली, शशि बेदिया, मनुष्य करमाली, राजा करमाली, अमित करमाली, राज महली, सागर मुंडा, मुकेश मुंडा, मुकेश महली, धनंजय मुंडा आदि उपस्थित थे।