भुनेश्वर महतो विजय घोषित किए गए
गोला(रामगढ़)। जिला के गोला।प्रखंड क्षेत्र के सोसो कलां पंचायत में कृषि साख सहयोग समिति पैक्स के अध्यक्ष पद का चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। जिसमें दिनेश्वर महतो का चुनाव चिन्ह मुर्गा छाप व भुनेश्वर महतो का चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी छाप मिला था।चुनाव की सभी प्रक्रियाएं पंचायत भवन में सम्पन्न हुआ।शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर गोला थाना के पैंथर पुलिस मौजूद थे।चुनाव के लिए वेलेट पेपर का इस्तेमाल किया गया वहीं वोट डालने के लिए मतदान पेटी का इस्तेमाल किया गया था।चुनाव में वोट देने के लिए 150 वोटर थे।चुनाव के दरम्यान मतदानकर्मियों में उत्साह का माहौल देखा गया।वोटों की गिनती के परिणाम आने तक लोग इंतेजार कर रहे थे।गिनती पूर्ण होने के बाद भुनेश्वर महतो को कुल 05 वोटों से विजय घोषित किया गया। वहीं दिनशेवर महतो को चुनाव से पराजित होना पड़ा।शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने में मुख्य रूप से प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अरविंद कुमार, निर्वाची पदाधिकारी पिजयन्ती टोपो, मतदानकर्मी उपेन्द्र कुमार, पंकज कुमार, विमल कुमार बेदिया शामिल थे ।चुनाव जीतने के पश्चात मुखिया बजरंग कुमार महथा व राजेश कुमार महतो ने प्रत्याशी की बधाई दिया।