Breaking News

एनएचएआई के द्वारा सोसोखुर्द टोल प्लाजा को उपलब्ध कराया एम्बुलेंस

  • लोगों ने सुविधा को बताया बेहतर

गोला(रामगढ़)। रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड क्षेत्र के रामगढ़ बोकारो मार्ग पर सोसो खुर्द टोल प्लाजा को एनएचए आई के द्वारा एक एम्बुलेंस उपलब्ध कराया गया है।एम्बुलेंस के मिलने से स्थानीय लोगों ने इस सुविधा को बेहतर बताया है।बताया गया कि आये दिन हर किसी न किसी दिन एनएचएआई मार्ग पर छोटी मोटी सड़क दुर्घटना होते रहती है जिससे आकस्मिक समय पर घायल अवस्था में मरीजों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल तक पंहुचाया जा सके।एम्बुलेंस में फस्ट-एड के लिए हर तरह की सुविधा से लैस की गई है।एम्बुलेंस प्रतिदिन 24 घन्टा टोल में उपलब्ध रहेगा इसके लिए हर हमेशा दो चालक व फस्ट-एड के लिए चिकित्सक मौजूद रहेंगे।किसी भी तरह के सड़क दुर्घटना होने पर लोग 1033 नंबर डायल कर इसकी जानकारी दे सकते हैं।जिसके पश्चात एम्बुलेंस घटना स्थल पंहुच जायेगी।