Breaking News

गिद्दी अस्पताल में तांडव के बाद वैक्सिनेशन बंद

  • गिद्दी अस्पताल कर्मियों को ड्यूटी के दौरान किया गया गाली-गलौज
  • रफादफा कराने में लगे हैं पंचायत प्रतिनिधि
  • क्षेत्र के मजदूर ग्रामीणों में आक्रोश

गिद्दी (हजारीबाग)। आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय गिद्दी में भारत सरकार एवं राज्य सरकार के नियमों के अनुसार वैक्सिनैशन का कार्य क्षेत्र के लोगों के लिए किया जा रहा था।अस्पताल कर्मी दिन रात एक कर वैश्विक महामारी कोरोना काल में अपना योगदान दे रहे थे।अचानक विकास सिंह रामगढ़ जिले के अपने एक रिश्तेदार को लेकर पहुँचा और वैक्सीन लगाने की बात करने लगा। अस्पताल कर्मी बिनोद कुमार और केशव राय ने उससे सेकेन्ड डोज वैक्सिनैशन के लिए उस व्यक्ति को सामने लाने की बात कही। इतना ही बात बोला था की विकास सिंह अभद्र गाली गलौज और धमकी देने लगा।अस्पताल परिसर से बाहर निकलने के बाद देख लेने की बात भी कही।यह सुन सभी अस्पताल कर्मी एकजुट होकर विकास सिंह का विरोध किये और और उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन बात इतनी बिगड गयी की अस्पताल कर्मियों ने इसकी लिखित सुचना अरगडा महाप्रबंधक के द्वारा गिद्दी थाना को दी गयी।इसके बाद कार्यवाही क्या होती हैं यह देखने का विषय हैं।इस घटना के बाद आदर्श क्षेत्रीय चिकित्सालय के कर्मियों ने गुरूवार को काला बिल्ला लगा कर विरोध प्रदर्शन किया और घटना की निन्दा की साथ ही कानूनी कार्यवाही करने की माँग भी की।हमेशा एक पंचायत प्रतिनिधि सह ट्रेड यूनियन के नेता विवादित मामलों में उलझे दिखते हैं जबकि मजदूरों का कहना हैं की अगर यह घटना पंचायत प्रतिनिधि सह ट्रेड यूनियन के नेता के साथ घटता और उनके साथ गाली गलौज और धमकी दी जाती तो उन्हें कैसा लगता यह कैसा निर्णय हैं जो समझ से परे हैं वैसे जनप्रतिनिधियों का विरोध होना चाहिए जो असमाजिक तत्वों को संरक्षण देने में अपना बहुमूल्य समय का उपयोग करते हैं जो सरासर गुनाह को पनाह देने के समान हैं।अस्पताल कर्मियों ने घटित घटना की जानकारी लिखित रूप से सीसीएल के उच्च अधिकारि एवं प्रशासनिक अधिकारियों को दी हैं।सीसीएल के गिद्दी अस्पताल में वैक्सिनैशन बंद होने से क्षेत्र के मजदूर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा हैं।क्षेत्र में यह चर्चा हैं की घटना को अंजाम देने वाले युवक को कानूनी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार करना चाहिए जिससे क्षेत्र में अच्छा माहौल कायम हो सके और क्षेत्र के लोगों को वैक्सिनैशन के लिए जगह-जगह भटकना ना पड़े।इस विषय की चर्चा प्रत्येक चौक चौराहों पर हैं लोग न्याय की मांग कर रहे हैं।बहरहाल जो भी हो अब देखना यह हैं की कानूनी कार्यवाही होती हैं या नहीं।असमाजिक तत्वों पर अगर अंकुश नहीं लगाया गया तो निश्चित रूप से उनका मनोबल बढ़ेगा जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय हैं।