Breaking News

सोना सोबरन योजना के तहत साड़ी धोती और लूंगी का हुआ वितरण

उरीमारी (रामगढ़): सयाल उत्तरी पंचायत में गुरुवार को सोना सोबरन योजना के तहत गरीब और असहायों के बीच साड़ी, धोती और लूंगी का वितरण किया गया। पीडीएस संचालक मुंद्रिका प्रसाद और गणेश कुमार यादव के जन वितरण प्रणाली दुकान में सोना सोबरन योजना के तहत गरीब,असहाय विधवा एवं विकलांग राशन कार्ड धारियों के बीच 160 साड़ी, 95 धोती और 65 लूंगी का वितरण पंचायत के मुखिया सत्येंद्र यादव के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप मुखिया उर्मिला देवी वार्ड, सदस्य कांति कुमारी, गीता कुमारी जिला परिषद प्रतिनिधि वीरेंद्र पासवान, अर्जुन सिंह, गुड्डू,  आंगनबाड़ी सेविका अंजू देवी, जन वितरण संचालक मुद्रिका प्रसाद, गणेश कुमार यादव उपस्थित थे।