Breaking News

झारखंड सेवा समिति की बैठक संपन्न

सम्मानित किए गए विजय मेवाड़ तथा जितेंद्र प्रसाद

रामगढ़।झारखंड सेवा समिति की एक बैठक स्थानीय साहू धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा व संचालन सचिव रंजन फौजी ने किया। बैठक के दौरान रामगढ़ के प्रसिद्ध व्यवसाई व समाजसेवी विजय मेवाड़ को लघु उद्योग भारती का प्रदेश उपाध्यक्ष बनने तथा जितेंद्र प्रसाद उर्फ डब्ल्यू को झारखंड फेडरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स का उपाध्यक्ष बनने पर समिति द्वारा मोमेंटो व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।

इस मौके को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अमित कुमार सिन्हा ने कहा कि समाजसेवी विजय मेवाड़ा तथा जितेंद्र प्रसाद को प्रदेश उपाध्यक्ष चुने जाने से रामगढ़ जिले की प्रतिष्ठा पूरे झारखंड में बढी है।इनके मनोनयन से संबंधित लोगों को इसका फायदा मिलेगा वहीं उपाध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता ने दोनों पदाधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाइयां दी । सचिव रंजन फौजी ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड और देश में जिले का नाम बढ़ाने वाले लोगों को यह संगठन सम्मानित कर उनके हौसले को बढ़ाने का कार्य करता रहेगा । सहसचिव मनोज मंडल ने बैठक के दौरान झारखंड सेवा समिति के कार्यों से उपस्थित लोगों को अवगत कराया तथा जितेंद्र प्रसाद एवं विजय मेवाड़ को बधाइयां दी ।

आयोजित कार्यक्रम को विनोद साहू, राजेश साहू, अजीत जयसवाल, प्रकाश पटवारी, रंजीत चौधरी, अरुण कुमार राय गनौरी, अजय तिवारी आदि ने भी संबोधित किया । विजय मेवाड़ तथा जितेंद्र प्रसाद डब्ल्यू ने समिति के प्रति आभार जताते हुए कहा कि वह सदैव समिति के लोगों व रामगढ़ की जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहेंगे । इस मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट अजीत जायसवाल, सचिव मनोज मंडल सह कोषाध्यक्ष विनोद साहू, मीडिया प्रभारी शिव शंकर शाह, प्रसिद्ध व्यवसाई व समाजसेवी संजय दांगी, जितेंद्र अग्रवाल, नीरज प्रताप सिंह, रंजीत चौधरी, राजेश सिंह, विश्वरंजन सिन्हा, राकेश सिन्हा, ब्रिज बिहारी सिंह यादव, अजय तिवारी, रामटहल महतो, अशोक सिंह इत्यादि उपस्थित थे।