Breaking News

गुलाब तूफान से जिला पानी पानी, कच्चे मकान गिरे लोगों का संपर्क टूटा

दो दिनों की बारिश से संपूर्ण जिले की बिजली चरमराई, नदियां उफान पर

जामताड़ा। चक्रवाती तूफान गुलाब से संपूर्ण जिला पानी पानी हो गया है। नदी जोरिया लबा लब भर गया है। कई नदियों पर पानी उफान पर है। कई बड़े बड़े तालाब टूट कर पानी बह रहा है। कच्चे मकान भी गिरने की लगातार सूचना मिल रही है। दो दिनों से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है। मजदूरों का काम काज बंद होने से परेशानी हो रही है। पिछले 24 घंटो से बिजली गुल है। जिला मुख्यालय को छोड़ कर सभी प्रखंडों में बिजली गुल है। जिला मुख्यालय में भी बिजली की स्थिति खराब हो चुकी है।

बता दें कि बंगाल में आई गुलाब तूफान का असर झारखंड के कई जिलों में है। जामताड़ा जिला बंगाल सिमा से सटा रहने के कारण काफी असर देखा जा रहा है। जिले के अजय नदी, शीला नदी उफान पर पानी बह रहा है। छोटी छोटी जोरिया के ऊपर से पानी बहने के कारण संपर्क सड़क भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हो रही है। नाला प्रखंड से जामताड़ा जिला मुख्यालय जानेवाली सड़क के सलूका एवं खैरा गांव के जोरिया पर बने पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। लोगों का जिला मुख्यालय जाना भी बंद हो गया है।

वहीं नारायणपुर प्रखंड में कच्चे मकान गिरने की सूचना है, लेकिन कोई जान व माल की क्षति नही हुई है। दिघारी पंचायत के चैनपुर गांव में एक घर गिरने से प्रदीप सेन के दब गए, लेकिन गांव वालों ने उन्हें सकुशल निकाल लिए हैं। साथ ही नाला प्रखंड के रुणाकुडा में अजय नदी पर बने पुल के लगभग पानी बह रहा है। सुल्तानपुर, चिचुड़बिल गांव के कई बड़े बड़े तालाब टूट कर पानी बह रहा है। जामताड़ा के राजाबांध भी टूट कर पानी बह रहा है।
पानी पानी से पशुओं को चरने में परेशानी हो रही है। पशुओं को चारा नही मिल रहा है। पशु मालिक भी चिंतित नजर आ रहे हैं।