Breaking News

जिला के त्रिमूर्ति: पवन, अजय और महतो कबाड़ी कर रहे कारोबार

रामगढ़ जिला में कबाड़ी का अवैध कारोबार चरम पर

रामगढ़,भुरकुंडा और कुजू है कबाड़िओं का गढ़

रोजाना 10 से 15 ट्रक लोहा, तांबा, पीतल और अलमुनियम का होता है कारोबार

रामगढ़। जिला में पिछले कुछ महीनों से कबाड़ी का अवैध कारोबार पूरे शबाब पर है। रामगढ़, भुरकुंडा और कुजू क्षेत्र में स्थित कबाड़ियों के डिपो से रोजाना 10 से 15 ट्रक लोहा, तांबा, पीतल और अलमुनियम दूसरे स्थानों पर भेजा जा रहा है। देखा जाए तो रामगढ़ शहर में दर्जनों स्थानों पर छोटे-बड़े कबाड़ी के दुकान खुलेआम चल रहे हैं। जहां बड़े पैमाने पर अवैध सामान खरीदे जा रहे हैं। दिन भर कबाड़ियों के दुकान में टेंपो और रिक्शा से लोहा, तांबा, पीतल और अलमुनियम का सामान उतरते देखा जा सकता है। जिला में पिछले कुछ दिनों से पवन, अजय और महतो कबाड़ी की त्रिमूर्ति जोरदार ढंग से अवैध कारोबार कर रही है। इन कबाड़ी के दुकानों से सीसीएल और रेलवे के लोहे अधिकतर खरीदे और बेचे जा रहे हैं। बताया जाता है कि कबाड़ी के दुकानों से छोटे और बड़े ट्रकों पर लादकर लोहा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित लोहे के फैक्ट्रियों में बेचा जा रहा है। जहां से कबाड़ी के कारोबार करने वाले लोगों को मोटी कमाई हो रही है। क्षेत्र में चर्चा है कि अवैध कबाड़ी के कारोबारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को मैनेज कर खुलेआम धंधा कर रहे हैं। यहां तक यह भी कहा जा रहा है कि रेलवे के आरपीएफ और जीआरपी के लोग भी इन कबाड़ी के कारोबारियों से मिली भगत कर रखा है। जिसके कारण कबाड़ी का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। कबाड़ी के अवैध कारोबारी आदमी रखकर सीसीएल और रेलवे के लोहा के सामानों की चोरी करवाते हैं। फिर उसे खरीद कर फैक्ट्रियों में सप्लाई करते हैं। इसमें सीसीएल के सुरक्षा विभाग के कई लोग भी मिले हुए होते हैं। 

फिलहाल कबाड़ी का अवैध कारोबार रामगढ़ एवं भुरकुंडा थाना क्षेत्र में जोर शोर से चल रहा है। कबाड़ी के अवैध कारोबारी पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से डरते नहीं दिख रहे हैं।