Breaking News

विधायक ममता देवी ने गोला में सोना सोबरन धोती, साड़ी, लूंगी योजना आरंभ किया

सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों को बुनियादी सुविधा प्रदान करना है: ममता देवी

रामगढ़जिला के गोला प्रखंड मुख्यालय सभागार में सोना सोबरन धोती, साडी, लूंगी योजना के तहत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ममता देवी ने किया। मुख्य अतिथि ममता देवी ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों को बुनियादी सुविधा प्रदान करना है। ताकि एक बेहतर जीवन जी सके एवं भविष्य में सरकार की सभी योजनाओं का लाभ ले सके।


ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले राशन कार्डधारियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा इस योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है। इसी क्रम में खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड के द्वारा जिले के लक्षित जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित पात्र गृहस्थ एवं अंत्योदय परिवारों को धोती, लुंगी एवं साड़ी का सुदूरवर्ती क्षेत्रों में निवास करने वाले लाभुकों के जीवन स्तर में सुधार हेतु धोती, साड़ी एवं लुंगी का वितरण किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से आच्छादित गरीबी रेखा से नीचे सभी परिवारों छ: माह के अंतराल पर 1 वर्ष में दो बार धोती/साड़ी एवं लुंगी प्रति परिवार 10 रुपए प्रति की अनुदानित दर पर दी जा रही है। लाभुकों के बीच लुंगी का वितरण जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत संधारित ई-पॉश मशीन के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा सभी प्रखंडों में ग्रामीणों के समस्याओं एवं शिकायतों के निवारण को लेकर शिकायत निवारण प्रणाली बनाई जाएगी। जहां दूरदराज से आए ग्रामीणों के समस्याओं का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने कहा जिले के विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा।विडियो संतोष कुमार एम ओ गोला जिला कार्यकारी अध्यक्ष कमाल सहजादा प्रखंड अध्यक्ष रामविनय महतो जाकिर अख्तर जनार्दन पाठक संतोष सोनी परमेश्वर महथा गौरीशंकर महतो मानिक पटेल तसलीम अंसारी लतिल अंसारी मासुक अंसारी सचिन महतो संजय महतो भक्ति महतो समेत सैकड़ो लाभुक उपस्थित थे।