Breaking News

भामाशाह फाउंडेशन ने छत्तर मांडू में सैकड़ों महिलाओं के बीच चटाई का किया वितरण

रामगढ़। भामाशाह फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित साहू के सौजन्य से रामगढ़ जिले के छत्तर मांडू के बारलॉन्ग के महादेव टोला में एक बैठक कर सैकड़ों महिलाओं के बीच चटाई का वितरण किया गया।जिसकी अध्यक्षता रुकमणी देवी ने किया कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल समाजसेवी पवन कुमार महतो उपस्थित होकर अपने हाथों से महिलाओं के बीच चटाई का वितरण किया गया समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने बताया कि रामगढ़ जिले के भामाशाह फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित साहू ने ज्ञान महिला समिति के कार्य से प्रभावित होकर सैकड़ों महिलाओं के लिए चटाई दी थी जिसे ज्ञान महिला समिति ने छत्तर मांडू के बारलॉन्ग महादेव टोला में दे दी गई साथ ही एक बैठक कर महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज प्रथा खत्म हो 10 कर्म जैसे प्रथा खत्म हो उसके लिए महिलाओं को जागरूक की गई साथ ही निशुल्क मोतियाबिंद आयुष्मान कार्ड के जरिए निशुल्क हड्डी प्लास्टर एवं सर्जरी दांतो का इलाज निशुल्क की बात कही गई समाजसेवी पवन कुमार महतो ने कहा कि ज्ञान महिला समिति के कार्य बहुत ही सराहनीय है पूरे रामगढ़ जिले में जरूरतमंदों को मदद दी जा रही है महिलाओं ने भी समिति के कार्यों से प्रभावित होकर संस्था से जुड़ने की इच्छा जताई इस मौके पर गुड़िया देवी रीना देवी मंजू देवी मंजू देवी सरस्वती देवी पारो देवी अंजली देवी ज्योति देवी शामिल थे।