रामगढ़। विश्व हृदय दिवस 29 सितम्बर वर्तमान समय में अव्यवस्थित दिनचर्या, तनाव, गलत खान-पान, पर्यावरण प्रदूषण एवं अन्य कारणों के चलते हृदय की समस्याएं तेजी से बढ़ी हैं।हृदय के प्रति जागरूकता पैदा करने और हृदय संबंधी समस्याओं से बचने के लिए आज मारवाड़ी युवा मंच रामगढ़ शाखा द्वारा पैदल मार्च निकाला गया। सभी मेंबर द्वारा प्रतिदिन सुबह वॉकिंग करने का प्रण किया गया जिससे की हृदय संबंधित बीमारी से बचा जा सके। हर साल 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस के रूप में मनाया जाता है।विश्व हृदय दिवस पर सभी सदस्यों द्वारा समाज में भी जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया ।