मारवाड़ी धर्मशाला में लगाए गए शिविर में 100 मरीजों की हुई जांच
रामगढ़। जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं डॉ. शरद जैन के संयुक्त तत्वधान में निशुल्क ब्लड शुगर जांच शिविर का आयोजन 29 सितंबर को शहर के गोला रोड में स्थित श्री मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित किया गया। मधुमेह जांच शिविर का विधिवत रूप से उद्घाटन प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ शरद जैन और जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष रमेश बोंदिया ने दीप प्रज्वलित कर किया।
श्री मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित मधुमेह जांच शिविर में डॉ शरद जैन एवं रांची से आए राकेश की टीम अपना योगदान दिया। यह शिविर पूर्वाहन 11 बजे आरंभ होकर शाम 4 बजे संपन्न हुआ। इस शिविर में डॉ शरद जैन ब्लड शुगर से संबंधित परामर्श भी प्रदान किया। रामगढ़ जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री किशोर जाजू,गोविंद मेवाड़,निर्मल जाजू, विमल जाजू, रामधन शर्मा, निर्मल गोयल, विनोद गर्ग सहित अन्य लोग मौजूद थे।