हेमतपुर में दर्जनों लाभुकों के बीच सामग्री वितरित, लाभुकों में हर्ष
गोला(रामगढ़)। बीपीएल व अंत्योदय परिवारों के बीच राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत बुधवार को हेमतपुर पीडीएस दुकान में एक सादे समारोह का आयोजन कर मुखिया बजरंग कुमार महथा ने धोती-साड़ी वितरण किया। बीपीएल व अंत्योदय परिवार के 14 लोगों को धोती-साड़ी एवं लूंगी दिया गया। मुखिया ने राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना की जानकारी दी।मुखिया ने कहा कि झारखंड सरकार ने दुमका से राज्यवासियों के लिए सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राज्य के गरीबों को साल में दो बार सभी जिलों में मौजूद पीडीएस दुकानों के जरिये धोती और साड़ी 10-10 रुपये में मिलेंगे। उन्होंने सभी लाभुकों से धोती ,साड़ी एवं लुंगी को उपयोग करने का अनुरोध किया। मौके पर दिनेश्वर महतो, संजय कुमार महतो, राजेश महतो, अजय करमाली,संजय महतो, शक्ति मुंडा,नीता देवी,भारती कुमारी, मंजीत कुमार,अरूप आदि मौजूद थे।