Breaking News

11 अक्टूबर से न्यू बिरसा परियोजना का चक्का जाम करेगी विस्थापित समिति

उरीमारी (रामगढ़): विस्थापित समिति न्यू बिरसा पोटंगा की बैठक बुधवार को विस्थापित समिति कार्यालय में सूरज बेसरा की अध्यक्षता और जीतन मुंडा के संचालन में हुई। बैठक में विस्थापित समिति ने निर्णय लिया कि रोड सेल में 50 हजार एमटी आरओएम कोयले का ऑफर आगामी 10 अक्टूबर तक सीसीएल द्वारा भेजा जाए। यदि 50 हजार एमटी आरओएम कोयले का ऑफर नहीं भेजा गया तो 11 अक्टूबर से न्यू बिरसा विस्थापित समिति चक्का जाम आंदोलन करेगी। बैठक में  मोहन सोरेन, सोनाराम हेम्ब्रम, संजय करमाली, पंकज हेम्ब्रम, पप्पू हंसदा, सुखराम बेसरा, मनु लाल सोरेन, अजय मरांडी, विजय सोरेन, अजय करमाली, मिथुन सोरेन, पप्पू लाल मांझी महावीर मुर्मू, गणेश गंझू, संतोष सिंह, लालू मुंडा, महेश बेसरा, संजय हेम्ब्रोम, संजय सोरेन, बाबू गंझू सहित कई लोग मौजूद थे।