रांची। अनुसूची जनजाति का जाति प्रमाण पत्र अब एक ही बार बनेगा और आजीवन वैध रहेगा, सरकार की यह अच्छी पहल है। लेकिन पिछड़ी जाति और अनुसूचित जाति का भी जाति प्रमाण पत्र एक बार ही बने और आजीवन वैध रहे , सरकार यह सुनिश्चित करें। उक्त मांगें मूलवासी सदान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने की है। प्रसाद ने कहा जाति नहीं बदलता है इसलिए जाति प्रमाण पत्र आजीवन भर के लिए बने तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा जाति प्रमाण पत्र के लिए बार-बार सरकारी दफ्तरों का चक्कर लोगों को लगाना पड़ता है। इससे लोगों छुटकारा मिलेगा और अधिकारियों और लोगों का भी समय बचेगा।इसलिए अनुसूचित जनजाति के अलावा पिछड़ी जाति और अनुसूचित जाति का भी जाति प्रमाण पत्र एक बार ही बने। प्रसाद ने यह भी कहा कि सरकारी नौकरी के लिए जाति प्रमाण पत्र कभी अनुमंडल पदाधिकारी से तो कभी अन्य अधिकारी से जाति प्रमाण पत्र बनाकर मांगी जाती है यह व्यवस्था भी समाप्त होनी चाहिए और जाति प्रमाण पत्र किसी भी अधिकारी के द्वारा निर्गत किया गया हो सरकारी नौकरियों में भी मान्य होना चाहिए ।