Breaking News

रामगढ़: भुरकुंडा कोयलांचल में सरकारी मशीनरी के संरक्षण में चल रहा बड़े पैमाने पर जुआ का खेल

भुरकुंडा थाना क्षेत्र के रिवरसाइड और सेंट्रल सोंदा में बड़े पैमाने पर चल रहा जुआ 

रोजाना इन स्थानों पर 10 लाख रुपए से अधिक का चल रहा खेल

स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारी को भेजा त्राहिमाम संदेश

भुरकुंडा(रामगढ़)। जिला का भुरकुंडा थाना क्षेत्र फिर एक बार अवैध कारोबार के लिए चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया में खूब यह बात उछल रही है।जिससे कि स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले महीने से भुरकुंडा थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर लाखों रुपए का रोजाना जुआ खेला जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी मशीनरी को मैनेज कर जुआ खेलाने वाले लोग लाखों का जुआ करा रहे हैं।जिससे कि कई घर बर्बाद हो रहा है। भुरकुंडा कोयलांचल की परेशान जनता ने राज्य के मुख्यमंत्री और कई पुलिस अधिकारियों को कोयलांचल में जुआ का खेल की जानकारी भेजी है। भुरकुंडा थाना क्षेत्र के रिवर साइड और सेंट्रल सौंदा जंगल में पिछले कुछ दिनों से बड़े पैमाने पर जुआ का खेल चल रहा है। चर्चा है कि रिवर साइड में रोजाना 10 लाख से अधिक की जुआ खेला जा रही है। यहां प्रत्येक नाल 30 से ₹40 हजार का हो रहा है। दोपहर बाद 1 बजे से देर शाम 8 बजे तक इन स्थानों पर जुआ खेलने वालों की भीड़ देखी जा सकती हैं। रोजाना 30 से 40 मोटरसाइकिल से लोग जुआ खेलने पहुंचते हैं। वर्तमान समय रिवर साइड के जुआ खेलाने वाले स्थान पर भीड़ देखी जा रही है। चर्चा है कि रिवर साइड में रोजाना ₹10 लाख से ऊपर का जुआ चल रहा है।

जुआ वाले स्थान पर रोजाना 40 से 50 लोग जुआ खेलने पहुंच रहे हैं। यहां मेला सा भीड़ देखने को मिलता है। जुआ खेलाने वाले लोग निर्भीक और निडर होकर जुआ खेला रहे हैं। वही चर्चा है कि रिवर साइड और सेंट्रल सौंदा में जुआ का खेल छोटू, सूचित, डब्लू, नरेश, रमेश सहित अनेक लोग मिलकर करा रहे हैं। वहीं जवाहरनगर में भी जुआ होने की चर्चा सामने आ रही है। फिलहाल भुरकुंडा कोयलांचल के लोगों का आक्रोश धीरे-धीरे स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ बढ़ता दिख रहा है। क्योंकि क्षेत्र के लोग जान रहे हैं कि पुलिस की मिलीभगत से इतने बड़े पैमाने पर जुआ का खेल चल रहा है।इसलिए कोई खुलकर कुछ बोलने की हिम्मत भी नहीं जुटा पा रहा है।