Breaking News

जुबिली कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई दो ने मंडाटांड़ में पोषण जागरूकता अभियान चलाया

गिद्दी (हजारीबाग)। प्रधानमंत्री महत्वाकांक्षी योजना के पोषण माह अभियान के अन्तर्गत जुविली महाविद्यालय भुरकुंडा की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई 2 के तत्वधान मे गोद लिये गांव गिद्दी के मंडाटांड़ में पोषण जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. अर्जुन कुमार मिश्रा की अगुवाई में लगभग 70 स्वयं सेवको ने घर घर जाकर महिलाएं बच्चे एवं बुजुर्गों को संतुलित भोजन के महत्व को समझाया ।इस कोरोना काल में शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले दाल, हरी सब्जी, दूध, फल एवं  अंडे मछली का सेवन के महत्व को विस्तार से बताया साथ ही सभी ने सामूहिक रूप से सही पोषण- देश रोशन का नारा देते हुए रैली का भी आयोजन किया। इस कार्यक्रम प्रमुख समाज सेवी एवं प्राचार्य, सिटिजेन फोरम स्कूल, गिद्दी के उदयशंकर भट्टाचार्य, डॉ.बी रविदास एवं स्थानीय मुखिय पार्वती देवी ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित किए।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरके दास ने इस पोषण अभियान के तहत, सभी को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में भी इस तरह के समाज हित में कार्य करने की अपील की कार्यक्रम में निम्नलिक्षित स्वयं सेवकों का सराहनीय योगदान रहा – सबिता, पल्लवी, दीपक, छोटी, कुलसुम, पूजा,सूरज, रुपा, सजना, अंगली, हीना, काजल, निशा, अंजलि, कुनाल, सूरज मिश्रा रोशन, मानसी, श्वेता, निशा, नीलम, योगिता, आंचल, सूरज, रोहित, दिव्या, रानी, संगीता, आनन्द, निकिता, मुस्कान, रीतु डॉली, शिवानी, स्वाति, अंशु, पियंकामौली, बबिता, रिया, खुशी आकांक्षा, विशाल आदि उपस्थित थे इस कार्यक्रम में पोषण समधित पोस्टर-बैनर बनाने में छोटी कुमारी एवं कुलसुम का प्रमुख योगदान रहा।