Breaking News

हजारीबाग जिला के चरही कोयलांचल से जुआ खेल रहे लोगों से लूट की खबर

मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों द्वारा 5 लाख की लूट की चर्चा

चरही(हजारीबाग)। जिला के चरही थाना क्षेत्र के प्रेमनगर कालोनी में जुआ अड्डा से हथियार बंद अपराधियों द्वारा पांच लाख लूट लिए जाने की चर्चा हो रही है।  यह घटना मंगलवार के शाम चार बजे की है। कालोनी वासियो की इस घटना ने नींद छीन ली। इस घटना ने उन्हें झकझोर दिया है। जो चर्चा का विषय बना हुआ है। जुआ अड्डा में शामिल कुछ खिलाड़ियों और कुछ पीड़ितों ने अपनी दबी जुबान से बताया कि इस कालोनी से 100 मीटर दक्षिण जंगल में इन दिनों लगातार जुआ हो रहा है। जुआ खिलाड़ी घाटो, बंजी, बसंतपुर, केदला, तापिन और चरही से नामी गिरामी खिलाड़ी आते है। कालोनी वासी जब इसका विरोध करते हैं तो कुछ दूरी बनाते हुए मैगजीन तरफ जाकर जुआ खेला जाता हैं। जुए का लाभांश संबंधित थाना मे लंबे समय से विराजमान एक पुलिसकर्मी को जाता है। यही कारण है कि बेखौफ होकर जुआ संचालित हो रहा है। प्रेमनगर में जुआ होने की चर्चा दूर दूर तक फैलाया जाता इसलिये है कि खेल का विस्तार हो सके । इसी अफवाह के कारण यह घटना घटी है।मंगलवार की हुये जुआ लूट की घटना में अपराधी दो मोटरसाइकिल से थैला में हथियार लेकर आये थे। हथियार चमकाते हुए अपराधियों जुए की राशि लूटकर चलते बने। हालांकि इस संबंध में पुलिस कुछ भी नहीं बोल रही है।