Breaking News

सोना सोबरन धोती,लूंगी एवं साड़ी योजना की शुरुआत

गरीबों के तन ढकेगी झारखंड सरकार: ममता देवी

रामगढ़। जिला के दुलमी प्रखंड सभागार में सोना सोबरन धोती/लुंगी एवं साड़ी योजना का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ममता देवी ने लाभुकों के बीच वितरण कर की। विधायक ममता देवी ने कहा कि ग्रामीणों के सर्वांगीण विकास को लेकर राज्य सरकार द्वारा कई कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। साथ ही धरातल पर योजनाओं का सफल संचालन किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों को कपड़े की पूर्ति हेतु “सोना सोबरन धोती लुंगी एवं साड़ी योजना की शुरुवात की गई है। सभी लाभुकों को मिल रहा है। सभी योग्य राशन कार्डधारियों को इस योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है रोटी कपडा और मकान से कोई वंचित न रहे । सरकार का उद्देश्य इस योजना से जन जन तक लाभ पहुंचना है। ताकि कोई भी व्यक्ति अपने मूलभुत सुविधाओ से वंचित न रहें‌।