Breaking News

राजस्थान के खाटू धाम से चला श्री श्याम आराधन अखंड ज्योत दर्शन रामगढ़ पहुंचा

पटेल चौक पर श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के सदस्यों ने रथ का किया जोरदार स्वागत

निर्माणाधीन श्री श्याम बाबा मंदिर में हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन

रामगढ़।  राजस्थान के खाटू धाम से 26 मार्च 2021 को आरंभ हुआ श्री श्याम आराधन अखंड ज्योत दर्शन रथ मंगलवार की शाम को रामगढ़ पहुंचा। शहर के पटेल चौक में श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट रामगढ़ के सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया। कोरोना के प्रकोप से काल कलवित हुए लोगों को आत्मिक शांति हेतु राजस्थान के खाटू धाम से 26 मार्च 2021 से वर्ष 2022 तक भारत भ्रमण पर श्री श्याम आराधन अखंड ज्योत दर्शन रथ निकला। यह रथ पूरे देश का भ्रमण करते हुए पुनः खाटू धाम पहुंचकर संपन्न होगा। रामगढ़ के पटेल चौक पर शक्ति फ्यूल के समक्ष श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट रामगढ़ के सदस्यों ने अपराहन 3 बजे के बाद रथ का स्वागत किया। यहां स्वागत करने वालों में सेवा ट्रस्ट के पदाधिकारी शामिल हुए।

श्री श्याम हराधन अखंड ज्योत दर्शन रथ का स्वागत कर शहर के नेहरू रोड में निर्माणाधीन श्री श्याम बाबा के मंदिर में लाया गया। यहां देर शाम 7:30 बजे से भजन कीर्तन आरंभ हुई। राजस्थान के खाटू से रथ पर आए लोगों ने भजन-कीर्तन किया। इस मौके पर निर्माणाधीन मंदिर में श्री श्याम बाबा का भव्य फूलों से सजा दरबार लगाया गया। पूजा अर्चना के उपरांत भजन कीर्तन देर रात तक चलता रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट रामगढ़ के राजीव बगड़िया, विष्णु पोद्दार, सुनील पोद्दार, रमेश अग्रवाल, श्याम सुंदर परशुरामपुरिया, कमल बगड़िया, शिवकुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल, पिंटू अग्रवाल, विजय पोद्दार, सुरेश अग्रवाल, अनिल गोयल, पंकज मोगरा सहित अन्य का अहम योगदान रहा।