गोला(रामगढ़)। प्रखंड क्षेत्र के एन-एच 23 स्थित रामगढ़ बोकारो मार्ग के सोसोखुर्द टोल प्लाजा में नये कंपनी आर के जैन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड न्यू दिल्ली ने मंगलवार को कार्यभार चलाने की जिम्मेवारी ली।कंपनी के द्वारा इसकी शुरुआत विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया।
एन-एच आई के पदाधिकारी राजेश कुमार व मनोज कुमार की उपस्थिति में पूर्व के कंपनी मेसर्स राजेंद्र सिंह व सुनील सिंह के द्वारा कार्यभार सौंप दिया गया।नये कंपनी के मालिक शेखर कुमार ने कहा कि टोल को एन-एच आई के नियमानुसार चलाने का प्रयास करूंगा।कंपनी को एक वर्ष तक टोल प्लाजा चलाने का टेंडर दिया गया है।इधर कंपनी ने कहा कि पूर्व से कार्य कर रहे स्थानीय टोलकर्मियों के साथ मिलजुलकर कार्य करने का प्रयास करूंगा।मौके पर कंपनी के ऑनर अनिल सिंह, टोल मैनेजर प्रदीप त्यागी, आईटी राजा सिंह के अलावे कई नये टोलकर्मी के साथ पूर्व के टोलकर्मी शामिल थे।