- आरपीएफ और जीआरपी के सुरक्षा कर्मियों की मिली भगत से रेलवे के लोहे भी खरीदे जा रहे
- भुरकुंडा में पवन कबाड़ी के यहां खुलेआम हो रहा खरीद बिक्री
भुरकुंडा(रामगढ़)। जिला का भुरकुंडा कोयलांचल अवैध कारोबार के लिए हमेशा से चर्चा में रहा है।फिर एक बार भुरकुंडा कोयलांचल एक बार कबाड़ी के अवैध कारोबार के लिए जोरो से चर्चा में है। इस बार भी भुरकुंडा कोयलांचल में पिछले कुछ समय से बड़े पैमाने पर कबाड़ी का अवैध कारोबार चलने की बात हो रही है। भुरकुंडा ही नहीं रामगढ़ और रांची तक भुरकुंडा के पवन कबाड़ी के अवैध कारोबार की चर्चा हो रही है। भुरकुंडा के लोगों की माने तो पवन कबाड़ी इन दिनों स्थानीय पुलिस आरपीएफ और जीआरपी को मिलाकर बड़े पैमाने पर कबाड़ी का अवैध कारोबार चला रहा है। इस बात की लिखित शिकायत भी ऊपर की जा चुकी है।
चर्चा है कि भुरकुंडा में बंद पड़ी लक्ष्मी सिनेमा हॉल के निकट रोजाना अहले 4 बजे के लगभग रेलवे के लोहा के सामान की खरीद बिक्री हो रही है। ऐसा नहीं कि इस खरीद बिक्री की जानकारी आरपीएफ और जीआरपी को नहीं है। बताया जाता है कि पवन कबाड़ी लोहा और अलमुनियम की सामानों को खरीद कर तुरंत गला देने का काम कर रहा है। जिसके कारण उसे पकड़ पाना मुश्किल हो रहा है। वही पवन कबाड़ी का माल रोजाना सुबह-सुबह ट्रकों पर लोड कर रामगढ़ के कई स्टील फैक्ट्रियों में गिराया जा रहा है।
इस अवैध बड़े कारोबार की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को अच्छी तरह से है।भुरकुंडा पुलिस पवन कबाड़ी के कबाड़ी के अवैध कारोबार पर कार्रवाई नहीं कर रही है।जिससे कि क्षेत्र के लोग कहने लगे हैं कि पवन कबाड़ी भुरकुंडा पुलिस के संरक्षण में बड़े पैमाने पर अवैध कारोबार कर रहा है। भुरकुंडा कोयलांचल में पवन कबाड़ी के अवैध कारोबार का साम्राज्य फैला हुआ है। कोई व्यक्ति उसके खिलाफ जाकर मुंह नहीं खोलता है। भुरकुंडा कोयलांचल में पवन कबाड़ी सभी को मैनेज कर अवैध कारोबार खुलेआम कर रहा है। किसी ने भी इस अवैध कारोबार पर आवाज उठाई उसको पुलिस से मिलकर ठिकाने लगा दिया जाता है। चर्चा है कि रोजाना कम से कम 10 लाख से ऊपर की अवैध कारोबार यहां से हो रही है। रोजाना 4 से 5 ट्रक अवैध लोहा,अलमुनियम, पीतल और तांबा का सामान बाहर भेजा जाता है। इसके एवज में मोटी राशि खर्च कर मैनेज किया जाता है।