Breaking News

उपायुक्त ने की जिला सुरक्षा समिति एवं जिला कारा समिति की बैठक

रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला सुरक्षा समिति एवं जिला कारा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार के द्वारा रामगढ़ जिले में कार्यरत अंगरक्षकों के वर्तमान प्रतिनियुक्ति स्थलों की जानकारी ली गई। इस दौरान उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक सहित समिति के अन्य सदस्यों द्वारा आवश्यकतानुसार विभिन्न स्थलों पर अंगरक्षकों की प्रतिनियुक्ति करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वही जिला कारा समिति की बैठक के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा उपकारा रामगढ़ तथा व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गई। इस दौरान उन्होंने उप कारा रामगढ़ तथा व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की जानकारी लेते हुए आवश्यकता अनुसार और सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने उपकारा रामगढ़ में मरामत्ती की आवश्यकता के संबंध में जानकारी लेते हुए कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल रामगढ़ मरम्मती का कार्य कराने का निर्देश दिया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सामान्य शाखा पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी स्पेशल ब्रांच, उप कारा अधीक्षक, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, सहायक कारा अधीक्षक, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।