हज़ारीबाग। सांसद जयंत सिन्हा ने हज़ारीबाग मेडिकल कॉलेज में स्थापित किए गए ऑक्सिजन प्लांट का कल निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पीएम केयर्स फण्ड से इसका निर्माण किया गया है। यह प्लांट कोविड वार्ड समेत अन्य वार्डों में पाइप्ड ऑक्सीजन उपलब्ध करवाएगा। इस प्लांट को प्रधानमंत्री के नेतृत्व व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के मार्गदर्शन में डीआरडीओ ने स्थापित किया है।
जयंत सिन्हा ने इस दौरान अस्पताल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सभी आवश्यकताएं सुनिश्चित कर रहे हैं। इस अवसर पर उन्होंने हज़ारीबाग की ओर से प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री जी का आभार व्यक्त किया।