Breaking News

गोला प्रखंड सभागार में बैंकर्स समिति की हुई बैठक कई बिंदुओ पर हुई चर्चा

गोला(रामगढ़)। प्रखंड कार्यालय के सभागार में सोमवार को अग्रणी जिला प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया के मयंकधर तिवारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक हुई।बैठक में क्षेत्र के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधक शामिल हुए।उन्होंने सभी शाखा प्रबन्धकों को पीएम किसान के लाभुकों को 30 सितंबर तक खाता खोलने का निर्देश दिया।इसमें सरकार के द्वारा चलाये जा रहे महत्वाकांक्षी योजना केसीसी एवं पीएम किसान से संबंधित क्षेत्र के सभी बैंक के प्रतिनिधियों से समीक्षा की गई तथा वैसे लाभुक जिनके आवेदन अभी अपूर्ण हैं या किसी तरह की त्रुटि हुई है उससे प्रखंड कार्यालय के द्वारा अतिशीघ्र निष्पादन करने का दिशानिर्देश दिया गया।मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सन्तोष कुमार के अलावे आलोक कुमार सुरीन,आफताब अहमद,अमित कुमार,धर्मजीत कुमार,मनोज टोपो, पंकज कुमार,रणधीर कुमार बक्शी, विकास कुमार,जितेंद्र कुमार सहित बैंकों के कई शाखा प्रबंधक व कर्मी शामिल थे।