Breaking News

रामगढ़: जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं डॉ शरद जैन के संयुक्त तत्वधान में निशुल्क ब्लड शुगर जांच शिविर का आयोजन

मारवाड़ी धर्मशाला में 29 सितंबर को लगेगा शिविर

रामगढ़। जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं डॉ शरद जैन के संयुक्त तत्वधान में निशुल्क ब्लड शुगर जांच शिविर का आयोजन 29 सितंबर को शहर के गोला रोड में स्थित श्री मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित किया गया है। रामगढ़ जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष रमेश बोंदिया ने यह जानकारी दी। श्री मारवाड़ी धर्मशाला में आयोजित मधुमेह जांच शिविर में डॉ शरद जैन एवं राकेश जी की टीम अपना योगदान देगी। यह शिविर पूर्वाहन 11 बजे आरंभ होकर शाम 4 बजे संपन्न होगा। इस शिविर में डॉ शरद जैन ब्लड शुगर से संबंधित परामर्श भी प्रदान करेंगे। रामगढ़ जिला मारवाड़ी सम्मेलन के महामंत्री किशोर जाजू एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ शरद जैन ने आम लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील किया है।