न्यायिक हिरासत में ले जाने के दौरान पतरातू पुलिस को चकमा देकर आरोपी हुआ फरार

बरकाकाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तेलियातू में पकड़ा

  • आरोपी को रेलवे जोड़ा तालाब पर खुले में शौच करा रही थी पुलिस

रामगढ़। जिले में पुलिस व्यवस्था में काफी लापरवाही और निष्क्रियता नजर आने लगी है। शौच करने के बहाने पतरातू पुलिस की कस्टडी से एक आरोपी के भागने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि बरकाकाना पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से गिरफ्तार आरोपी को वापस पकड़ लिया गया। मामला सोमवार को बरकाकाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी नौशाद आलम निवासी बुढ़मू को पतरातू थाना पुलिस अपनी कस्टडी में लेकर रामगढ़ न्यायालय ले जा रही थी। बरकाकाना में रेलवे जोड़ा तालाब के समीप नौशाद ने शौच करने की बात कही। वाहन से उतरने के बाद एक चौकीदार की देखरेख में आरोपी खुले में शौच करने तालाब के समीप गया। इसी क्रम चौकीदार को लापरवाह होता देख आरोपी हथकड़ी निकालकर फरार हो गया। चौकीदार के शोर मचाने पर अन्य पुलिसकर्मी तालाब के समीप पहुंचे। तब तक आरोपी तेलियातू की तरफ भाग निकाला था। मामले की जानकारी बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी को दी गई। ओपी प्रभारी मंटू चौधरी ने  दलबल के साथ तेलियातू और आसपास छापेमारी शुरू कर दी। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीण युवकों के सहयोग से घेराबंदी कर उडराउडरी गांव के समीप छिपे आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी को पतरातू पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। जिसे पुलिस रामगढ़ ले गई। घटना के बाद पतरातू थाना पुलिस की कार्यशैली पर लोग कई तरह कयास लगाते दिखे। नौशाद कौन है और उसकी गिरफ्तारी किस मामले में हुई है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी ने कहा है कि एक घंटे के भीतर ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को पकड़ लिया गया । क्षेत्र की विधि-व्यवस्था बनाये रखने में बरकाकाना पुलिस पूरी तरह से तत्पर है।

 

preload imagepreload image
22:55