रामगढ़। शुक्रवार को भाजपा के युवा नेता राजीव जायसवाल के प्रयास से हूप्पू डीवीसी ओर कूम्हरदगा में कोविड टीकाकरण का शिविर लगवाया गया । जिसमें हूप्पू डीवीसी ओर कूम्हरदगा के सैकड़ों लोगो ने अपना टीका करवाया । इससे पूर्व भी भाजपा नेता राजीव जायसवाल जी के प्रयास से गोला के भी बिभिन्न जगहों पर शिविर लगवाया गया था। इस शिविर में 18 से 44 वर्ष के लोगो ने वैक्सीन ली । वही भाजपा नेता राजीव जायसवाल ने कहा कि गोला में कई ऐसे लोग है जो अपनी रोजी रोटी कमाने की व्यस्तता के कारण वैक्सीन लेने से वंचित थे ।
वहीं गोला से भी कई लोगो ने बताया था की कुछ जगहों पे जिला प्रशासन के द्वारा शिविर लगाया जा रहा किंतु भारी भीड हों जाने के कारण लोग टीका नहीं लगवा पा रहे थे । उन्होंने मुझसे संपर्क किया । इसलिए आज दो जगहों पे शिविर लगवाया गया था । पुरे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगो को टीका लगे इस सेवा भाव से हम लगातार काम कर रहे है ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जाए। हमारी कोशिश है कि टीका लगवाने से कोई वंचित ना रहे । इस उद्देश्य से से शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं। वहीं इस शिविर के माध्यम से करीब 400 लोगो ने टीकाकरण करवाया। वहीं इस तरह के शिविर लगने से टीकाकरण को रफ्तार मिल रहीं है साथ ही ऐसे शिविर लगने से लोगो को राहत मिल रहीं है तो वहीं टीकाकरण का प्रतिशत भी काफ़ी तेज़ी से बढ़ रहा है। ओर हमारी कोशिश रहेगी की आगे भी ज्यादा से ज्यादा लोग अपना टिकाकरण करवा सके । वहीं भाजपा नेता राजीव ने वैसे लोगों से भी आग्रह किया है जिन्होंने अभी तक अपना टीकाकारण नहीं करवाया है। इस मौके पर भाजपा नेता संतोष तिवारी, रवि हाजरा, प्रीतम झा, सूरज वर्मा, अजय महतो, संजीत महतो, कर्मा महतो उपस्थित थे।