Breaking News

अखिल भारतीय किसान संघर्ष मोर्चा के भारत बंद का रांची में असर

वामपंथी दलों ने बंद को सफल बनाने के लिए निकाली जुलूस

झारखंड में अभूतपूर्व बंदी के लिए जनता धन्यवाद के पात्र:भुनेश्वर मेहता

राँची। अखिल भारतीय किसान संघर्ष मोर्चा के द्वारा भारत बंद के अवसर सीपीआई राज्य कार्यालय से राज्य सचिव भुबनेश्वर प्रसाद मेहता और जिला सचिव अजय सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। ।यह जुलुस राज्य कार्यालय से शुरु होकर बंद कराते हुए मेन रोड ,फातुल्लाह रोड होते हुए सुजाता चौक होते हुए वापस अल्बर्ट एक्का चौक तक पहुचकर मेंन रोड के अल्बर्ट एक्का चौक को जाम किया और केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जबरदस्त नारे बजी की तथा 3 काले कृषि कानून को रद्द करने की मांग कर रहे थे।पूरा बाजार और प्रतिष्ठानें किसानों के आंदोलन के समर्थन में बद रही। भाकपा के राज्य सचिव भुबनेश्वर प्रसाद मेहता ने झारखण्ड की जनता को इस अभूतपूर्व बंदी के लिए धन्यवाद दिया।और इस बंद को ऐतिहाशिक करार दिया जिला सचिव अजय सिंह ने कहा कि 27 सितंबर को शहीदे आजम भगत सिंह जयंती है। भगत सिंह ने विदेशी कंपनियों के खिलाफ आंदोलन किया था किसान देशी पूंजीपतियों और मोदी सरकार की कॉर्पोरेट प्रस्त नीतियों के खिलाफ आंदोलनरत है और जब तक 3 काले कृषि कानून वापस नहीं होंगे किसानों के आंदोलन में साथ रहेंगे।इस जुलुस में किसान सभा के केडी सिंह सीपीआई के जिला के लालदेव सिंह,ललन सिंह,फ़रज़ाना फारुखी मेहुल इस्हाक़ हसीब,छुम्मू सुकराउरांव बंदहंन उरांव प्रिया ,मनोज,श्याम इफ़्तेख़ार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।