Breaking News

रामगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति कि प्रथम वर्ष की तीसरी बैठक संपन्न

झारखंड सरकार व्यापारियों के हितों की रक्षा नहीं कर रही: आरसीसीआई

रामगढ़। चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारिणी समिति के सत्र 2021-23 के प्रथम वर्ष की तीसरी बैठक आज संपन्न हुई।जिसकी अध्यक्षता एवं संचालन चेंबर अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी ने किया। श्री तिवारी ने कहा कि वर्तमान कि झारखंड सरकार छोटे एवं मझोले कारोबार के हितों की रक्षा नहीं कर पा रही।खासकर झारखंड सरकार की अस्पष्ट बालू खनन नीति , क्रेशर उद्योग में खनन पदाधिकारियों का धांधली, लघु खनिज के अंतर्गत पत्थर खनन पट्टा के नीलामी का मामला ठेकेदारी के कार्य में निविदा के दर निर्धारण में न्यूनतम 10% की अधी सीमा को समाप्त करने का निर्णय ने हजारों ठेकेदारों को रोड पर लाकर खड़ा कर दिया। यही नहीं जमीन की दाखिल खारिज एवं त्रुटि सुधार में अंचल अधिकारियों का धांधली एवं वैसे जमीन के खरीद बिक्री पर भी रोक लगाना जिस जमीन की खरीद बिक्री वर्षों से होती जा रही है परंतु वर्तमान में सीएनटी का हवाला देते हुए वर्तमान में जमीन की खरीद बिक्री के लिए मेल करने एवं दाखिल खारिज करने में झारखंड सरकार के अस्पष्ट आदेश का हवाला देते हुए अंचल अधिकारियों का भयों दोहन के कारण कई उद्योग बैंकों से वित्तीय सहायता नहीं मिल पाने के कारण बंद के कगार पर आ गए हैं एवं इन सभी मामलों की जानकारी होने के बावजूद सरकार का मौन रहना इस बात को साबित करता है कि सरकार अपने राज्य में रहने वाले स्थानीय एवं कम पूंजी वाले नौजवानों के हितों की रक्षा नहीं कर पा रही है ।

सरकार की नीतियों की वजह से उपरोक्त कारोबार से जुड़े हजारों नौजवान का भविष्य अंधकार में है श्री तिवारी ने कहा कि उपरोक्त मामले में चेंबर अब चुप नहीं रहेगा जरूरत हुआ तो हम ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों एवं सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे! इसके बाद बैठक की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए गत प्रथम वर्ष की दूसरी बैठक मैं लिए गए निर्णय को संपुष्ट कराया गया, तत्पश्चात चेंबर सचिव भूपेंद्र सिंह उर्फ पप्पू ने आए-गये पत्रों की जानकारी सदन को दी तत्पश्चात रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों ने रामगढ़ जिले के बरकाकाना स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के रूट को परिवर्तित कर दिए जाने के मामले को उठाया एवं इस पर विस्तार से चर्चा की गई एवं निर्णय लिया गया कि अगर राजधानी एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन की गई तो चेंबर जोरदार आंदोलन करेगा! जिले में अनियमित विद्युत आपूर्ति एवं उद्योग एवं व्यापार पर इसका पड़ता व्यापक असर, सड़क की बदहाली एवं शहर में यातायात व्यवस्था ,,बाजार टांड़ में लगाए गए बैरिकेडिंग के कारण सवारी टेंपो एवं छोटे मालवाहक वाहनों को नहीं आने देने से व्यापारियों को हो रही समस्याओं, सुभाष चौक में लगातार हो रहे हेलमेट चेकिंग, जमीन की मालगुजारी रसीद , गिद्दी में पंजाब नेशनल बैंक में कर्मचारियों की कमी एवं भुरकुंडा में बंद पड़े एटीएम से व्यापारियों को हो रही समस्याओं,बाजार समिति रामगढ़ में व्याप्त बिजली और पानी की समस्याओं,हजारीबाग टोल प्लाजा में वहां के स्थानीय नागरिकों को दी जा रही छूट के आधार पर चुट्टू पालू स्थित पुनदाग टोल प्लाजा में भी रामगढ़ जिले के स्थानीय नागरिकों को भी छूट देने,रामगढ़ छावनी परिषद द्वारा दुकानदारों का होल्डिंग कर एवं भवन कर में छूट देने सहित शहर के अन्य समस्याओं पर भी चेंबर में विस्तार पूर्वक चर्चा हुई एवं सरकार को इस बारे में सूचना देते हुए अभिलंब सुधार करने का आग्रह करने का निर्णय लिया गया इसके साथ साथ रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष आनंद अग्रवाल जी को बार एसोसिएशन के पुन:अध्यक्ष बनने वर्तमान उपाध्यक्ष अमरेश गणक जी को रोटरी क्लब ऑफ रामगढ़ के अध्यक्ष बनने एवं चेंबर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय अग्रवाल जी को रोटरी क्लब रामगढ़ सेंट्रल के अध्यक्ष बनने पर प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया अंत में चेंबर उपाध्यक्ष अमरेश गणक ने सभी आए हुए पदाधिकारियों एवं उप समिति के सभापतियों एवं सदस्यों का धन्यवाद देते हुए राष्ट्रगान के साथ बैठक समाप्त करने की घोषणा की आज की बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी,उपाध्यक्ष अमरेश गणक, सचिव भूपेंद्र सिंह पप्पू, सह-सचिव गोपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश पोद्दार,विष्णु पोद्दार,मनोज चतुर्वेदी उर्फ मानू, मुरारी लाल अग्रवाल,नंदकिशोर प्रसाद,अमित कुमार सिन्हा, इंद्रपाल सिंह सैनी,अशोक कुमार सिंह,श्याम किशोर सिंह,सुनील कुमार दुबे,जय प्रकाश सिंह, निशित निश्चल, बाल किशन जलाल,पूर्व अध्यक्ष डीपी सिंह,प्रदीप कुमार सिंह, अधिवक्ता आनंद अग्रवाल,मनजी सिंह,चेंबर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष विनय अग्रवाल,सचिव दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह,कोषाध्यक्ष मो०फिरोज, रविंद्र साहू,विनय कुमार सिंह,सुरेश बागड़िया, राजकुमार अग्रवाल उर्फ राजू बाबू,मनोज कुमार अग्रवाल,रमेश बौंदिया,गुरजीत सिंह सलूजा, कमलेश्वर सिंह, मनमोहन सिंह लांबा,पतरातू प्रखंड से अशोक अग्रवाल,अजय गुप्ता,अखिलेश शर्मा,प्रमोद शर्मा,किशन बंसल, चंद्रशेखर सिंह,सुनील सिन्हा, ब्रजकिशोर पाठक, के०एल०केसरी,आनंद कुमार हेतमसरिया,रोशन कुमार,सुनील सिन्हा,लव कुमार ्,ब्रज किशोर पाठक,अशोक शर्मा,बलराम साहू,प्रवीण झा,आनंद गुप्ता, सरोज सिंह,निर्मल गोयल,संजीत सिंह छोटू,गोपाल साहू,कमल शर्मा,मानिक चंद जैन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। उक्त बातों की जानकारी चेंबर प्रवक्त अमरेश गणक ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।