रामगढ़। जिला के गोला प्रखंड अंतर्गत बरियातू पंचायत के टोनागातू में रविवार को एक बैठक आयोजित की गई । बैठक में मुख्य रूप से भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल सहित आस पास गांव के कई प्रबुद्ध लोग व ग्रामीण उपस्थित हुए। सभी ने एक स्वर में टोनागातु में डेली मार्केट लगाने का निर्णय लिया । भाजपा नेता राजीव जायसवाल ने बताया की आस पास गांव के किसानो के द्वारा लगातार डेली मार्केट लगाने की बात कही जा रही थी जिसको लेकर आज एक सामुहिक बैठक आयोजित की गई ओर सर्वसम्मति से टोनागातू में डेली मार्केट लगाने का निर्णय लिया गया । कई किसानों ने बताया कि हमलोगों को अपनी सब्जियों को बेचने के लिए गोला डेली मार्केट जाना पड़ता हैं । सही समय पे नहीं पहुंचने के कारण हमे उचित मूल्य नहीं मिल पाता है ओर मजबूरन सब्ज़ियों को ओने पोने दामो में बेचना पड़ता हैं । कई कई बार तो हमे सब्जी लेकर वापस लौटना पड़ता हैं । साथ ही गोला जाने के क्रम में कई किसान रास्ते में दुर्घटना के शिकार भी हुए हैं। इसके अलावा छोटे किसानों की आय का भी ये ही स्त्रोत होते हैं। वे किसान जो एक या दो बीघा जमीन में थोड़ी बहुत सब्जी उगा लेते हैं। उनके सामने समस्या यह आती है कि ससमय मार्केट नहीं पहुंचने के कारण उन्हें बहुत कम दाम पर उसे बेचना पड़ता है। ऐसे में आने जाने का खर्च भी जेब से देना पड़ता है। ऐसे में इन बाजारों के लगने से उन छोटे किसानों को आर्थिक संकट से जूझना नहीं पड़ेगा साथ ही डेली मार्केट के लगने से दर्जनों गांव के लोगो को अपने सामानो की क्रय विक्रय करने में सहूलियत होगी ओर उन्हे ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं होगी। इस मौके पर सुनील चक्रवाती, विष्णु कुमार महतो, गौतम कुमार, मदनलाल महतो, दिलदार हुसैन, रमेश कुमार, रविन्द्र कुशवाहा, जागेश्वर कुशवाहा, रमनंदन महतो, दिनेश मुंडा, बाबू पाहान, राजेश ठाकुर, दीपक ठाकुर, मनोज कुमार महतो, आदिल इनामी, लालू कुमार,कर्मू महतो, विजय कुशवाहा, दिनेश महतो, वकील सिंह, नीतीश कुमार , परनू साव भरत मुंडा,सहित आस पास गांव के कई ग्रामीण उपस्थित थे।