रामगढ़। जिला के चितरपुर प्रखंड अंतर्गत बड़कीपोना रेलवे फुट ओवरब्रिज के निर्माण को लेकर रविवार को बड़कीपोना स्टेशन पर उपवास सत्यग्रह पर बैठे चितरपुर के समाजसेवी। इस दौरान मुख्य रूप से समाजसेवी जोगेंद्र उपाध्याय, समाजसेवी ज़ोया परवीन, मेराज अनवर सिद्दीकी, तौकीर अहमद, अजीमुद्दीन, अनवर अली, अशफाक अहमद साद, उपस्थित हुए। आपको बताते चलें कि चितरपुर की जनता लगातार बड़की पोना रेलवे स्टेशन के एक छोर से दूसरे छोर जाने के कर्म में रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर जाते हैं जिससे खतरा बना रहता है। इस दौरान समाजसेवी जोगेंद्र उपाध्याय, समाजसेवी ज़ोया परवीन के कहा कि पूर्व में कई लोगों ने इसी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से जान गवाह दी है जिसको लेकर फुट ओवर ब्रिज की मांग सालों से की जा रही है जिस पर कई बार चितरपुर के स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन व पत्र के माध्यम से रेलवे आलाअधिकारी सहित स्थानीय विधायक व सांसद के माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं लगातार चितरपुर की जनता ने हर मुमकिन प्रयास किया परंतु विफलता ही हांथ लगी। फुट ओवरब्रिज निर्माण को लेकर इन दिनों जनता में रोस देखने को मिल रहा है। बड़कीपोना रेलवे स्टेशन के एक ओर से दूसरी ओर जाने के लिए फुटओवर ब्रिज का ना होना परेशानी का सबब बन गया है जिसको लेकर चितरपुर की जनता ने फिर से एक बार सत्याग्रह उपवास कार्यक्रम के माध्यम से रेलवे के आलाअधिकारी सहित राज्य सरकार व केंद्र सरकार को पत्र सौंपने का निर्णय लिया ताकि जनता के साथ जुड़ी इस समस्या को खत्म किया जाए और लोगों की जान को सुरक्षित रखा जाए। जिसमें चितरपुर के स्थानीय समाजसेवियों ने भी फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए आवाज बुलंद की और मांग की है। मौके पर अजीमुद्दीन, मुखिया दिलीप साव, रज्या खातून, अनिशा खातून, जावेद अहमद, इर्शान, माज़ सिद्दीकी, एहशान साह, सरफराज अहमद, शाहनवाज अहमद, आसिफ अहमद, नदीम अहमद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।