रांची। संयुक्त राष्ट्र किसान मोर्चा के द्वारा 27 सितंबर को भारत बंद के आह्वान का आम आदमी पार्टी ने समर्थन किया है । उक्त जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यकारी सचिव डा अविनाश नारायण ने कहा कि किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ किसानों का संघर्ष बेकार नहीं जाएगा । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक डी एन सिंह ने प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं से बंद के समर्थन का आह्वान किया है। विदित हो कि केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून के खिलाफ देश भर के किसान आन्दोलन कर रहे हैं और आन्दोलन में अब तक सैकड़ों किसान शहीद हो चुके हैं । डा नारायण ने कहा कि देश में कम्पनी राज चल रहा है और तीनों कृषि कानून पूँजीपतियों के लिए बनाया गया है । सरकारी मंडियों को खत्म करने और कालाबाजारी को बढ़ावा देने वाले काले कृषि कानूनों को केन्द्र सरकार तुरत वापस ले। उन्होंने कहा कि नये तीनों कृषि कानून के खिलाफ दस महीने से आन्दोलन चल रहा है लेकिन सरकार को जरा भी शर्म नहीं है । भारत के लोकतंत्र के इतिहास में आज तक कोई ऐसी सरकार नहीं आई जिसने जनता के अधिकारों और अभिव्यक्ति को कुचलने का काम किया हो । एक-एक करके देश की संपत्ति बेचने वाली सरकार के खिलाफ देश की जनता को खड़ा होने का वक्त आ गया है । आम आदमी पार्टी काले कृषि कानून के खिलाफ इस लड़ाई में झारखंड और देश के किसानों के साथ है।