मेदिनीनगर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में रविवार को रामगढ़ प्रखंड परिसर में विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर के आयोजन का उद्देशय सरकार द्वारा मिलने वाले फायदा का लाभ कैसे आम जनमानस उठाए इसलिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस मौके पर संजय सिंह यादव सिविल जज सीनियर डीविजन तृतीय ने कहा कि जहाँ समस्या है वही समाधान है।उन्होंने कहा कि जनता तक सारी जानकारियां मिलने से ही वे लाभ उठा पाएंगे ।इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है ।उन्होंने कहा कि आवास योजना ,पेंशन योजना, अनुसूचित जाति,व अनुसूचित जन जाति के लोगो को व गरीब गुरबों के लिए सरकार कई तरह की योजनाएं संचालित कर रही है।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य योजना ,भोजन, रहन सहन, बच्चों को मिलने वाले छात्रवृत्ति , दिव्यांग से सम्बंधित सरकार द्वारा प्रदत्त योजनाओं का लाभ से लोगो को आच्छादित किया जा रहा है।साथ ही अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है।इस मौके पर डालसा पलामू द्वारा प्रतिनियुक्त अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से लोग सशक्त होंगे ।उन्होंने कहा कि शिविर में लोग अपनी समस्या रख सकते है।जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विधिक सशक्तिकरण शिविर के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास है। इसके माध्यम से लोगों को कानून की जानकारियां के साथ-साथ योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है।उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रखंड में एक साथ किया जा रहा है।मौके पर नई दिशाएँ के सचिव इंदुलेखा भगत ने कहा कि यह सशक्तिकरण शिविर गरीब लाचार लोगो के लिए मिल का पथर साबित हो रहा है।उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति व जन जाति के लोगो के सर्वांगीण विकास के लिए ही यह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया है। व अधिक से अधिक लोगों को सरकारी योजना का लाभ दिया जा रहा है ।इस मौके पर अनिता मिंज ने कहा गांव समृद्ध व खुशहाल बनाने के लिए शिक्षा पर ध्यान देने की जरूरत है।।उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज के अंतिम ब्यक्ति तक पहुँच कर उनके दुःख दर्द को सुनने व उसका निवारण करने का प्रयास किया जा रहा है।इसके लिए झालसा बधाई का पात्र हैं।मौके पर लोगो को बृद्धावस्था पेंशन की स्वीकृति दी गई।वही जॉब कार्ड,राशन कार्ड,मनरेगा,प्रधानमंत्री आवास योजना, आदि से सम्बंधित आवेदन प्राप्त हुआ।इस मौके पर आकाश स्वयं सहायता समूह के 10 स्वयं सहायता समूह के बीच 60 0000 का ऋण वितरण किया गया।दो माताओ का गोद भराई किया गया। तीन बच्चों का अन्नप्रासन कराया गया।कृषि विभाग से दो दर्जन लोगों के बीच कीटनाशक दवा का वितरण किया गया।24 लोगो ने बृद्धवस्था का पेंशन आवेदन प्राप्त हुआ। 20 लोगो को जॉब कार्ड वितरण किया गया।90 प्रधानमंत्री आवास के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया।30 बृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत किया गया। मौके पर विभिन्न बिभाग के स्टॉल का निरीक्षण किया गया।प्रमुख गुड़िया देवी,गिरिवर उरांव ,बी पी आर ओ,विकास तिवारी,लेखा लिपिक,सुनील कुमार,विनोद कुमार गुप्ता,बैजू कुमार यादव,उदय नाथ राम,मनदीप कुमार,समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।