Breaking News

फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का वार्षिक चुनाव, मतदान शुरू

  • 21 कार्यसमिति सदस्य के लिए मतदान प्रातः 10 बजे से हुआ आरंभ
  • फेडरेशन चेंबर भवन में 3 दिनों तक होगा मतदान
  • कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए हो रहा मतदान
  • 3400 सदस्य सुनेंगे 21 कार्यसमिति सदस्य

रांची। झारखंड की प्रतिष्ठित व्यवसाईयों की संस्था फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का तीन दिवसीय वार्षिक चुनाव रविवार के प्रातः 10 बजे से फेडरेशन चेंबर भवन में आरंभ हो गया है।

चुनाव प्रभारी ललित केडिया और अंचल किंगर के नेतृत्व में शांतिपूर्वक चुनाव आरंभ हो गया है। चुनाव में फेडरेशन चेंबर के कई वरिष्ठ सदस्य सहयोग करते नजर आ रहे हैं। वही 21 कार्यसमिति के लिए 35 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हैं। फेडरेशन चेंबर भवन के बाहर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी मतदाताओं से वोट देने की अपील करते नजर आए।

वहींं मतदान को सुचारू रूप से कराने के लिए फेडरेशन चेंबर के पूर्व अध्यक्ष दीपक मारु, रंजीत कुमार गड़ोदिया, पवन शर्मा सक्रिय दिखे। चेंबर के पूर्व अध्यक्ष दीपक मारु ने बताया कि इस बार कोविड-19 को देखते हुए 3 दिनों तक मतदान कराने का निर्णय लिया गया। जिसके अंतर्गत आज रविवार को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वही सोमवार और मंगलवार को पूर्वाहन 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। मंगलवार की शाम मतदान समय समाप्त होने के बाद मतों की गिनती होगी।

वहीं पूर्व अध्यक्ष रंजीत कुमार गड़ोदिया ने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक आराम से हो रहा है। कहीं कोई परेशानी नहीं है। वहीं चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी मतदान केंद्र के बाहर स्टॉल लगाकर लोगों से मतदान करने की अपील करते दिखे। वही पूरे क्षेत्र में पोस्टर और बैनर भी लगाया गया है।

वही इस हाईप्रोफाइल चुनाव को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने उचित व्यवस्था की है। चेंबर भवन के आसपास पुलिसकर्मी तैनात दिखे।