Breaking News

भुरकुंडा : श्रीरामनगर में जल्द शुरू होगा मंदिर निर्माण

एसडीओ ने मंदिर निर्माण स्थल का लिया जायजा

  • नौ सदस्यीय टीम करेगी निर्माण की देख रेख

Jharkhand sandesh

भुरकुंडा(रामगढ़)। मस्जिद कॉलोनी के निकट श्रीरामनगर में मंदिर निर्माण को लेकर शनिवार को रामगढ़ अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन ने जमीन का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने जमीन के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान पतरातू अंचलाधिकारी शिवशंकर पांडेय और भुरकुंडा थाना प्रभारी अजीत भारती भी मौजूद रहे। निरीक्षण के उपरांत पतरातू अंचल कार्यालय में एसडीओ जावेद हुसैन की अध्यक्षता में क्षेत्र के प्रबुद्धजन और स्थानीय लोगों की बैठक हुई। जिससे श्रीरामनगर भुरकुंडा में मंदिर निर्माण का निर्णय हुआ। बैठक में एसडीपीओ बिरेंद्र चौधरी, अंचलाधिकारी शिवशंकर पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे। 

पतरातू अंचलाधिकारी शिवशंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए कहा है मंदिर का निर्माण किया जाएगा। मंदिर का आकार थोड़ा छोटा रखा जाएगा। स्थानीय लोगों की नौ सदस्यीय कमेटी मंदिर के डिजाइन और निर्माण के साथ साथ देख रेख भी करेगी। कहा कि मामले में कहीं कोई विवाद नहीं है। सर्व सम्मति से निर्णय हुआ है।

नौ सदस्यीय कमेटी में हिंदू और मुस्लिम समुदाय के चार-चार लोग और एक जमीन मालिक शामिल हैं।