Breaking News

गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड के साजिशकर्ता शक्ति सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

शक्ति सिंह के पास से 3 राइफल, जिंदा गोली, तलवार, चाकू कई बैंकों के पास बुक एवं चेक बुक पुलिस ने बरामद की

अपराध के पैसों पर पलने वाले को पुलिस नहीं छोड़ेगी : एसपी चंदन सिन्हा

मेदिनीनगर:  कुख्यात अपराधकर्मी गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता डब्लू सिंह गिरोह के शक्ति सिंह को पुलिस ने नवाटोली स्थित घर से गिरफ्तार की है। जबकि पुलिस ने शक्ति सिंह को उड़ीसा के पुरी से हिरासत में लेकर घर आई और इसके निशानदेही पर घर की तलाशी ली गई ।घर से 3 राइफल ,50 जिंदा गोली, एक तलवार, एक चाकू एवं कई बैंकों के पास बुक, चेक बुक इसके अलावे डब्लू सिंह का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड बरामद की है ।शक्ति सिंह जिले में गैंगस्टर द्वारा की गई अपराध में इसका सीधे तौर पर कहीं कोई नाम दर्ज नहीं है ।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अपराधी कुणाल सिंह हत्याकांड में यह मुख्य साजिशकर्ता था। इसके अलावे डब्लू सिंह का फिनेंशियल काम देखता था ।उन्होंने कहा कि शक्ति सिंह अपराध से इकट्ठा किए पैसों का मैंनेज या ठेका का काम करता था। उन्होंने बताया कि यह प्लान करता था ।और उसके मुताबिक शहर में अपराध की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। उन्होंने कहा कि शक्ति डब्ल्यू सिंह के मनी लॉन्ड्रिंग का एजेंट था ।इसके द्वारा ही सारे पैसों का ठिकाना लगाया जाता था ।एसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि अपराध के पैसा से पनपने वाले लोगों को अब खैर नहीं है। उनके बुरे दिन आने वाले हैं अगर जो भी व्यक्ति किसी भी गिरोह से अपना नाता रखे हैं तो वे तोड़ दे ।या पुलिस के सामने अपने आप को सरेंडर कर दें। वरना पुलिस कहीं से भी खोज निकालेगी। श्री सिन्हा ने कहां की अपराधी डब्ल्यू सिंह के विरुद्ध दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं। और वह पुलिस के गिरफ्त से फरार चल रहा है। डब्लू सिंह अपने आप को सिलेंडर कर दें वरना पुलिस छोड़ने वाली नहीं है ।प्रेस वार्ता में प्रशिक्षु आईपीएस कपिल चौधरी, डीएसपी के विजय शंकर, पुलिस इंस्पेक्टर अजय सिन्हा ,थाना प्रभारी अरुण कुमार महथा, समेत अन्य उपस्थित थे।