Breaking News

जिला में पंडित दीनदयाल की जयंती कई स्थानों पर मनी

प. दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के सार को आत्मसात करना हम सभी कार्यकर्ता का लक्ष्य: डाॅ संजय सिंह

पंडित दीनदयाल जी का दर्शन आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को साकार करता है: राजू चतुर्वेदी

रामगढ़पतरातू मंडल के अन्तर्गत बूथ संख्या 286 में प. दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयन्ती पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात भाजपा नेता रामगढ कैण्ट पालक डाॅ संजय सिंह ने कहा की हम सभी कार्यकर्ता प. दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद के सिद्धान्तों के मूल सार को आत्मसात करना ही हमारा परम कर्तव्य है । हम सभी कार्यकर्ता का एक ही उद्देश्य है की समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति का विकास कैसे हो इसकी चिन्ता करना ।श्रद्धासुमन अर्पित करनेवाले बूथ अध्यक्ष रवि दत्ता , मंडल उपाध्यक्ष अवधेश सिंह, महामन्त्री बजरंग कुमार, युवा मोर्चा सोशल मिडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह , महानंद साव , संजय शर्मा, रूपेश कुमार ,अभिषेक कुमार सहित बूथ व मंडल के कार्यकर्तागण उपस्थित थे ।

नगर परिषद के मरार में मनाई गई पंडित जी की जयंती

एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय दर्शन के प्रणेता, भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य और कुशल संगठनकर्ता श्रद्धेय पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती नगर परिषद मण्ङल के वार्ड मरार के बूथ संख्या 84 व 83 में वरीय उपाध्यक्ष श्री राजू चतुर्वेदी के नेतृत्व में जयंती मनाई गई जिसमे कार्यकर्ताओ द्वारा उन्हे कोटिशः नमन किया। और कहा कि
श्रद्धेय दीनदयाल जी का दर्शन ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना को साकार करने हेतु हमारा मार्ग प्रशस्त करता है।जनसंघ के संस्थापक सदस्य जिनके दिखलाए ‘अंत्योदय’ के मार्ग पर चलकर भाजपा संगठन आज एक वटवृक्ष बना है, ऐसे हमारे प्रेरणास्रोत श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के द्वारा देखे गए सपने आज आदरणीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व मे साकार हो रहे है।केन्द्र से गरीबो,पीड़ित,पिछङे,दलित एवं शोषित परिवारो के उत्थान को कटिबद्ध और उन्के लिए चलाई जा रही लाभकारी योजनाएं ऐसे लोगो को अंतिम पंक्ति से पहली पंक्ति में लाने में सहायक बन पण्डित दीनदयाल जी के सपनो को साकार कर रही है और उन्हे अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने में कर रही है।उपस्थित ÷ शयाम सिंह,जगेसर साव,पंकज श्रीवास्तव,जितेन्द्र श्रीवास्तव,प्रमोद कुमार, बुल्ल गुप्ता,दिनेश गुप्ता,राकेश शर्मा,बीनोद कुमार,पीयूष पाण्डेय,मेघालय यादव,प्रदीप कुमार,वीक्की ठाकुर,संतोष कुमार,गुलाटी सोनी,मुकेश पाठक,रेखा कुमारी,करण श्रीवास्तव के साथ कई कार्यकर्ता  मौजूद रहे।