पलामू जिले में युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा वैक्सीनेशन का कार्य : सिविल सर्जन
मेदिनीनगर : वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से जहां देश जूझ रहा है। वहीं दूसरी ओर पलामू में टीकाकरण का कार्य राज्य के औसत से काफी कम है। टीकाकरण का कार्य पलामू में धीमी गति होने के कारण लोगों को टीका लक्ष्य के अनुरूप नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने जिला स्वास्थ समिति की बैठक में नाराजगी व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन अनिल कुमार सिंह को कड़े दिशा व निर्देश दिए हैं। इस आलोक में सिविल सर्जन ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर बताया कि पलामू जिला में वैक्सीन का कोइ कमी नहीं है ।साथ ही जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है ।लेकिन लोगों में शिथिलता आ गई है ।उन्होंने कहा कि जिले वासी कोरोनावायरस से भयमुक्त हो गए हैं। वे लापरवाही बरत रहे हैं। जिले वासी टीका लेने में कोताही बरत रहे हैं। जो आने वाले समय में जिले के लिए शुभ संकेत नहीं है। उन्होंने कहा कि पलामू जिला में जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसे पूरा करने के लिए अनुश्रवण एवं जांच दल का गठन किया गया है। इस जांच दल में चार टीमे बनाई गई है। जो जिला के विभिन्न प्रखंडों में जाकर वैक्सीनेशन का कार्य देखेगी, एवं जन जागरूकता अभियान के लिए भी कार्य योजना बनाकर व्यापक रूप से चलाया जाएगा ।इस योजना के तहत छुटे हुए क्षेत्र के अलावा आदिम जनजाति क्षेत्र में विशेष रुप से कैंप लगाकर टीकाकरण का कार्य सुनिश्चित कराया जाएगा। सिविल सर्जन ने कहा कि एक मोबाइल टीम का भी गठन किया जाएगा। जो आवश्यकतानुसार सुदूरवर्ती क्षेत्र में जाकर या जनप्रतिनिधि के मांग पर टीकाकरण का कार्य करेगा। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण का कार्य अपने अपने क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य को समय सीमा के अंदर पूरा करें। ताकि जिला का लक्ष्य आसानी पूर्वक प्राप्त हो सके ।उन्होंने कहा कि जिले के हाट बाजारों में जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि पलामू में भी देश के विभिन्न राज्यों से लोग पूजा, पर्व ,त्योहारों में अपने-अपने घर को आएंगे। उस समय लोगों को सावधानी बरतना अति आवश्यक है। लोग मासक लगाना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं ।ऐसे में कोरोना महामारी फैलने की काफी संभावनाएं बन जाती है। प्रेस वार्ता में डी पी एम दीपक कुमार टीकाकरण प्रभारी डॉक्टर अनूप कुमार व अन्य शामिल थे।