रामगढ़। आज राधा गोविन्द विश्वविद्यालय प्रांगण में फार्मेसी विभाग द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की । अपने संबोधन में कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने कहा कि यह दिन फार्मासिस्ट के प्रति सम्मान और आदर का भाव रखता है । साथ ही उन्होंने कोरोना काल में फार्मासिस्ट की भूमिका की ओर सभी का ध्यान आकृष्ट कराया ।
इस अवसर पर पोस्टर एवं क्विज़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । डी फार्मा एवं बी फार्मा के छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर में चित्रित एवं लिखित बातों को अन्य व्याख्याताओं और छात्र-छात्राओं से साझा की । प्रतियोगिता में विजयी घोषित किये गए प्रतिभागियों को मेडल, शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया । मंच संचालन बी फॉर्म के भाग्यश्री प्रभात एवं शुभम कुमार द्वारा किया गया।इस मौके पर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, व्याख्यातागण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे ।