Breaking News

दुर्गा पूजा मनाने को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन से पूजा समितियों को अवगत कराने के लिए बैठक का आयोजन

मेदिनीनगर: दुर्गा पूजा मनाने को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन से शहर के सभी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों को अवगत कराने के उद्देश्य से शनिवार को उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा मनाने को लेकर कोई रोक नहीं है।ऐसे में आप सभी पूरी श्रद्धा के साथ दुर्गा पूजा मनायें लेकिन सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार मनायें।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेवारी है।उन्होंने बैठक में मौजूद संबंधित थाना प्रभारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित पूजा समिति के सदस्यों से थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक करने को कहा।वहीं पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिंहा ने सभी पूजा समिति,थाना प्रभारी व बीडीओ को स्थानीय स्तर पर व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की बात कही ।ताकि किसी भी प्रकार का सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सके।उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन निर्धारित रूट से ही निकाला जाये ।अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।उन्होंने सभी पंडालों में सीसीटीवी लगाने पर बल दिया।इसके अलावे सभी को सोशल मीडिया पर पैनी नज़र रखने की बात कही। अगर कहीं से आपत्तिजनक पोस्ट का प्रसार होता है ।तो उसे तुरंत पुलिस को सूचित करने की बात कही।
इसके पूर्व सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार साह ने सभी दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के बारे में विस्तार से अवगत कराया। एवं इसके अंतर्गत ही पूजा मनाने की अपील की ।वहीं बैठक में दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधियों ने भी अपनी बातों से सदर अनुमंडल पदाधिकारी को अवगत कराया।
बैठक में उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी,सदर अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,थाना प्रभारी,दुर्गा पूजा महासमिति के अध्यक्ष दुर्गा जौहरी, समेत विभिन्न पूजा समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।