Breaking News

ट्रिनिटी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में मना विश्व फार्मेसिस्ट दिवस

फार्मेसिस्ट की सेवाएं मूल्यवान है : एन डी सहाय

रामगढ़।आज ट्रिनिटी एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के सभागार में 25 सितंबर विश्व फार्मेसिस्ट दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि डॉक्टर एन. डी. सहाय, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ फार्मेसिस्ट सदर अस्पताल रामगढ़ सुनील कुमार, इंस्टीट्यूट के निदेशक राधेश्याम अग्रवाल ,सौरव अग्रवाल, अतिथि के रूप में संजय अग्रवाल, आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता)उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महोदय ने इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि फार्मेसिस्ट आज आम जनों के लिए एक महत्वपूर्ण अंग हो गया है। जिसके बिना मनुष्य को स्वास्थ्य रहने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। जिसतरह से डिप्लोमा फार्मेसिस्ट की आवश्यकता महसूस की जा रही है ऐसी परिस्थिति में प्रत्येक साइंस में 12वीं छात्र पास किए हुए छात्रों को इस कोर्स के प्रति अपना रुझान होना चाहिए। इस अवसर पर सुनील कुमार वरिष्ठ फॉरेस्ट सदर अस्पताल में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के समय फार्मेसिस्ट का क्या महत्व यह बात पूरे विश्व को समझ में आ गई। आज के कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण इंस्टीट्यूट की प्राचार्य श्रीमती पुष्पलता आनंद ने किया एवं इंस्टीट्यूट के बारे में सभी को बताया। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के निदेशक राधेश्याम अग्रवाल ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में यूनिटी एजुकेशन इंस्टिट्यूट में पूरे झारखंड में अपना एक नया आयाम एवम साख बनाई है आज हमारे यहां निर्धारित सीट के अलावा भी छात्र प्रवेश करने के लिए इच्छुक रहते हैं, लेकिन सीमित सीट होने की वजह से हमारे यहां से बहुत से छात्र वापस चले जाते हैं। इंस्टिट्यूट का यह प्रयास रहता है कि अच्छे से नियमित रूप से क्लास लेते हुए बच्चों को एक योग्य फार्मासिस्ट बनाकर जनसेवा के लिया तैयार किया जा रहा हैं। आज के कार्यक्रम का मंच संचालन छात्रा पूजा चौरसिया एवं धन्यवाद ज्ञापन उमंग प्रतीक ने किया।