भुरकुंडा (रामगढ़)। डायरेक्टर जनरल ऑफ माईंस सेफ्टी इलेक्ट्रिकल अनिल टोप्पो ने शनिवार को सीसीएल भुरकुंडा कोलियरी के बांसगढ़ा अंडरग्राउंड खदान का निरीक्षण किया। माईंस में बिजली की व्यवस्था का जायजा लेते हुए उन्होंने मौजूद अधिकारियों से कई जानकारियां भी लीं। इस दौरान उन्होंने कई जरूरी दिशानिर्देश भी दिये।
वहीं अनिल टोप्पो ने बांसगढ़ा खदान में संचार के लिए लगाये जा नये वायरलेस सिस्टम सेटअप का भी जायजा लिया। बताया गया कि एंटेना और रिसीवर के जरिये सरफेस से 100 मीटर तक संचार का सफलतापूर्वक परिक्षण किया जा चुका है। आगे इसे और बढ़ाया जाएगा। इधर बंद बांसगढ़ा माईंस में डीजीएमएस इलेक्ट्रिक अनिल टोप्पो के निरीक्षण से माइंस के जल्द खुलने की संभावना प्रबल होती दिख रही है। निरीक्षण के दौरान भुरकुंडा परियोजना पदाधिकारी एकेबी सिंह, एएन सिंह, रविरंजन, अंकुर विश्वनाथ, अभिषेक कुमार, सतीश कुमार, फारूख रजा सहित कई मौजूद थे।