भाकपा माले ने कॉमरेड जयंत गांगुली की 26वीं पुण्यतिथि मनाई

Jharkhand sandesh

रामगढ़भाकपा माले जिला कार्यालय में शनिवार को हजारीबाग-रामगढ़ जिले में पार्टी के संस्थापक सह के केंद्रीय कमेटी सदस्य कॉमरेड जयंत गांगुली की 26 वी बरसी मनाई गई।

माले कार्यकर्ताओं ने एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी अवसर पर वक्ताओं ने कहा की जयंत गांगुली आदिवासी दलित और शोषित वर्ग को एकजुट करने का काम किया जल जंगल और जमीन को लेकर उन्होंने बड़े आंदोलन का नेतृत्व किया। रामगढ़ और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में गरीब महिलाओं के शोषण और पुलिसिया अत्याचार के विरुद्ध उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की। किसानों की हड़पी जा रही जमीनों के लिए भी उन्होंने आंदोलन किया। उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। मौके पर  जिला सचिव भुनेश्वर बेदिया, हीरा गोप, लाली बेदिया, पवन कुमार यादव, लालमोहन मुंडा, कपिल यादव जावेद  अंसारी, गुड्डू पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे!

preload imagepreload image
09:06