Breaking News

उप विकास आयुक्त ने की विभिन्न बैंकों के ऋण जमा अनुपात की समीक्षा

रामगढ़: शुक्रवार को उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न बैंकों के ऋण जमा अनुपात अनुपात की समीक्षा की। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न बैंकों के जमा ऋण अनुपात की जानकारी बैंक प्रतिनिधियों से ली। समीक्षा के क्रम में घटते ऋण जमा अनुपात को लेकर उप विकास आयुक्त ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को विशेष ध्यान देकर इसमे सुधार लाने का निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त ने सभी बैंक प्रतिनिधियों को उनके बैंकों की ऋण जमा अनुपात को कम से कम 40% से ऊपर रखने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस दौरान एजीएम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा सभी बैंक प्रतिनिधियों को ऋण जमा अनुपात में सुधार लाने हेतु उठाए जाने वाले कदमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक के दौरान डीडीएम नाबार्ड श्री उपेंद्र कुमार शाह के द्वारा सभी बैंक प्रतिनिधियों को कृषि, स्वयं सहायता समूह, एमएसएमई सहित अन्य क्षेत्रों में ऋण देकर किस प्रकार से ऋण जमा अनुपात में सुधार लाया जा सकता है के संबंध में जानकारी दी गई।बैठक के दौरान जिला अग्रणी प्रबंधक श्री मयंक धर तिवारी के द्वारा सभी बैंक प्रतिनिधियों को केसीसी ऋण हेतु प्राप्त आवेदनों को शत प्रतिशत अनुमोदन देने एवं अगर उनमे किसी प्रकार की कोई त्रुटि है तो संबंधित बीएलबीसी की बैठक में उसका निराकरण कर अनुमोदन देने की अपील की गई। बैठक के दौरान सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, रामगढ़ जिला अंतर्गत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।